रामपुर, जुलाई 16 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बिजली कटौती की समस्या और किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होने से नाराज किसानों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर नारेबाजी कर धरना-प्रदर्शन करते हुए अधीक्षण अभियंता महफूज आलम को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कहा कि बिजली अधिकारी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं। दिनों रात अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी राजपाल ने कहा कि सैदनगर में कम क्षमता का ट्रांसफार्मर है,जिससे परेशानी हो रही है। कई बार अवगत कराने के बाद भी ज्यादा क्षमता का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया है। प्रदेश सचिव दरियाब सिंह ने बड़ागांव, खिजरपुर की समस्या से अवगत कराया। इसी तरह मिलक के मेघा नगला,हरजीपुर, आगापर और शाहबाद की समस्याओं से भी एसई को रूबरू कराया। इस दौरान ...