हरदोई, मई 29 -- मल्लावां। बिजली की समस्या ने लोगों को रुला कर रख दिया है। मंगलवार की रात से और बुधवार की शाम तक बिजली 10 मिनट से ज्यादा देर तक नहीं रुक पा रही है। बिजली का आना-जाना बराबर बना हुआ है। इससे उपभोक्ता परेशान हैं। लोकल फाल्ट के चलते बार-बार बिजली को सीड डाउन करना पड़ रहा था। बिजली की कटौती से लोग भरपूर रात की नीद नहीं ले पा रहे हैं। बच्चों में चिड़चिड़ापन देखने को मिल रहा है। उपभोक्ता रामकुमार, नीरज कुमार, देवेंद, रामपाल, विनय कुमार द्विवेदी,नंदकिशोर ने डीएम से मल्लावां क्षेत्र की बदहाल विद्युत व्यवस्था में सुधार करवाया जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...