नोएडा, नवम्बर 22 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में उपभोक्ता सर्दी के मौसम में भी बार-बार बिजली कटौती होने से परेशान है। लोकल फॉल्ट और केबल में कटने की वजह से कई-कई घंटे के लिए बिजली कटौती हो रही है। बिजली न होने से लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए भी परेशान होना पड़ रहा। विद्युत निगम द्वारा जिले में नो-पावर कट और नो-ट्रिपिंग जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही मेरठ से लेकर लखनऊ तक विद्युत निगम के अधिकारियों की नजर शहर की आपूर्ति व्यवस्था पर होती है। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा राजस्व भी शहर से ही प्राप्त होता है। इसके बावजूद भी सर्दी के मौसम में लोगों को कटौती का सामना करना पड़ रहा है। गौड़ सिटी चौराहे पर निर्माण कार्य की वजह से विद्युत निगम की 33 हजार केवी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे हैबतपुर और साई उपवन सोसाइटी में छह से सात घंटे त...