रामपुर, जुलाई 24 -- शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है। उपभोक्ताओं ने कहा कि 24 घंटे में दर्जनों बार बिजली कटौती की जा रही है। लोगों ने कहा कि जब भी रात में नींद का समय होता है तो बिजली काट दी जाती है। शहर में पांच से छह घंटे तो देहात में सात से आठ घंटे बिजली कटौती की जा रही है। वहीं सबसे बुरा हाल देहात क्षेत्र के भोट बिजली घर है, जहां के गांवों में अंधाधुंध कटौती से लोगोंं का बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...