पीलीभीत, जुलाई 9 -- पूरनपुर। बिजली कटौती को लेकर सोमवार की रात लोगों के सब्र का बांध टूटा तो कई लोगों ने खटीमा रोड पर उपखंड कार्यालय के सामने बैठकर जाम लगा दिया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा काटा। ग्रामीणों की ओर से जाम लगाने की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसके बाद बिजली कर्मचारी भी पहुंच गए। आश्वासन के बाद करीब पौन घंटे के बाद ग्रामीणों ने जाम खोला। गर्मी का मौसम आरंभ होते ही बिजली ने भी अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिए है। कटौती का खेल लगातार शहर से लेकर देहात तक चल रहा है। कस्बा के वार्ड संख्या 14 और 15 में बीते कई दिनों से कटौती हो रही है। बार- बार ट्रपिंग की समस्या लोगों को परेशान कर रही। शिकयत के बाद भी इसमें सुधार नहीं हो पा रहा सोमवार की रात भी ऐसा हुआ। इसपर आक्रोशित ग्रामीण एक साथ सड़क पर उतर आए। खटीमा रोड पर बिजली के...