उन्नाव, जुलाई 12 -- औरास। कस्बा औरास से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में बिगड़ी विधुत व्यवस्था से आम जनमानस में आक्रोश है। सरकार द्वारा घोषित 18 घंटे विधुत सप्लाई हवा हवाई साबित हो रही है। आय दिन हाई टेंशन लाइन के फाल्ट में चले जाने से उपभोक्तओं को लाइट नही मिल पा रही है । लो बोल्टेज लोगो के जी का जंजाल बना हुआ है घरों के इन्वर्टर तक बंद पड़े है । अँधरे में भोजन करने की नौबत आ गई है। जब कभी लाइन ठीक भी हुई तो पावर हाउस के फीडर से गांवों को जाने वाली लाइनें फाल्ट में आ जाती है कुल मिलाकर चार घंटे बिजली मिलना दूभर हो गया उमस भरी गर्मी से लोगो का जीना दूभर है । ग्रामीणों ने मांग की कि औरास क्षेत्र की विधुत सप्लाई जनपद लखनऊ के रहीमाबाद जलामऊ विधुत स्टेशन से कर दी जाय सारी दिक्कत समाप्त हो जाएगी । खंभा झुका तो बाधित हुआ यातायात फतेहपुर चौरासी। कालीमिट्...