रामपुर, जून 9 -- भोट बिजली घर से जुड़े गांवों में रोज रोज की बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। शेड्यूल के अनुसार बिजली देने के बजाए मात्र आठ से नौ घंटे आपूर्ति कटौती के साथ सुचारू की जा रही है। गांव पंजाबनगर, महेशपुरा, पजावा, रायपुर, भटपुरा तारन, सनकरा, मनकरा, गुजरैला, मिलकमुंडी, लालवालाबाग, मुंडिया, नरखेड़ा, खूंटाखेड़ा, सदराखेड़ा सहित आदि दर्जनों गांवों में कटौती के साथ आपूर्ति सुचारू की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली घर से जुड़े अधिकारी अघोषित बिजली कटौती करते हैं और फिर मोबाइल बंद करके कटौती का कारण भी नहीं बताते हैं। यह सिलसिला पिछले दो सप्ताह से जारी है। विद्युत उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार प्रसाद ने बताया कि रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...