विकासनगर, मई 17 -- विकासनगर के लोगों को इस पूरे माह बिजली कटौती से जूझना पड़ेगा। सात मई से विकासनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में सात घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। एक बार फिर ऊर्जा निगम ने सोमवार से 24 मई तक कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया है। ऐसे में इस पूरे माह विकासनगर क्षेत्र के लोगों को बिजली कटौती से जूझना पड़ेगा। शनिवार को भी अस्पताल रोड क्षेत्र और कोतवाल रोड क्षेत्र के हजारों लोगों को भीषण गर्मी में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक भयंकर गर्मी से दो-चार होना पड़ा। दोनों क्षेत्र व्यावसायिक होने के कारण व्यापारियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। रविवार को मेन मार्केट में बिजली की कटौती की जाएगी। ऐसे में पूरे बाजार में व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। दरअसल, विगत सात मई से विकासनगर के हजारों उपभोक्ता भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशान हैं...