अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या। उत्तर प्रदेश में बदहाल विद्युत व्यवस्था और घंटों बिजली कटौती के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने गांधी पार्क पर विरोध प्रदर्शन दर्ज किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर इकट्ठे होकर योगी सरकार की बिजली कटौती के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला प्रभारी संजीव निगम ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि घंटों बिजली की कटौती की मार झेल रही प्रदेश की जनता, सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली कटौती के कारण आम आदमी और किसान बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में घंटों बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आज के कार्यक्रम में शामिल...