गिरडीह, जुलाई 25 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया विद्युत संघर्ष समिति की एक बैठक जैन धर्मशाला में की गई। बैठक में सरिया क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती के मुद्दे पर चर्चा की गई और आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। विद्युत संघर्ष समिति सरिया ने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरिया में पावर ग्रिड होने के बावजूद यहां भारी कटौती की जा रही है, जबकि अन्य क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति सामान्य है। पूर्व प्रमुख रामपति प्रसाद ने कहा कि विद्युत विभाग का यह रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है। इस पर जल्द सुधार हो अन्यथा विभाग उग्र आंदोलन का सामना करने के लिए तैयार रहें। हमारे ही क्षेत्र में ग्रिड लगाकर अन्य क्षेत्रों को सामान्य विद्युत आपूर्ति हो रही है और सभी मूकदर्शक बने बैठे हैं। वहीं समिति के अध्यक्ष विशाल गंभीर और सचिव जिम्मी चौर...