लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर में सड़क चौड़ीकरण के कार्य के चलते शिवालापुरवा फीडर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। एसएसबी से मिदनिया तक रोड चौड़ीकरण का काम प्रस्तावित है, जिसके कारण 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। अधिशासी अभियंता शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान बिजली की लाइनों को शिफ्ट किया जाना है, ताकि कार्य सुरक्षित और सुचारू रूप से पूरा किया जा सके। इसी वजह से शिवालापुरवा फीडर से जुड़े मोहल्लों और इलाकों में सप्ताह भर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली कटौती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...