नोएडा, दिसम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी-1 स्थित गैलेक्सी प्लाजा के दुकान संचालकों ने बिजली काटने पर बिल्डर प्रबंधन के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आपूर्ति बहाल करने की मांग की गई। उनका आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा 20 दिन से दुकानों के बिजली काटी हुई है। दुकानदार राम शर्मा ने बताया कि बिल्डर प्रबंधन द्वारा गैलेक्सी प्लाजा में सुविधाओं में कटौती करने पर दुकानदारों ने एक साल से रखरखाव शुल्क देना बंद कर दिया था और सुविधाओं मिलने पर ही शुल्क देने की मांग रखी। आरोप है कि बिल्डर प्रबंधन ने रखरखाव शुल्क जमा न करने को लेकर बिजली काट दी। मेंटेनेंस इंचार्ज अरुण ने बताया कि करीब दो करोड़ से अधिक का लोगों पर बकाया है, जिसके बाद भी उन्हें सुविधा दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...