सीवान, अगस्त 3 -- सीवान। बिजली कंपनी उपभोक्ताओं से साइबर ठगों से बचने की अपील कर रही है। बिजली अधिकारियों का कहना है कि 125 यूनिट फ्री बिजली अपडेट के नाम पर साइबर ठग लोगों को झांसे में ले सकते है। बिजली कंपनी का कहना है कि 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ उठाने के लिए किसी भी प्रकार के केवाईसी की जरूरत नहीं है। यह योजना स्वतः ही लागू हो जाएगी। इसके लिए दौड़ लगाने की भी जरूरत नहीं है। वहीं दूसरी ओर नए बिजली कनेक्शन के वेरिफिकेशन के दौरान ठग उपभोक्ताओं को झांसा देकर उनकी गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...