गोपालगंज, मार्च 5 -- कुचायकोट। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत उपकेंद्र के सभागार में मंगलवार को बिजली कंपनी के कर्मियों की बैठक हुई। इसमें राजस्व वसूली को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद मार्च माह के लिए राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कुचायकोट एवं पंचदेवरी प्रखंडों के लिए कुल पांच करोड़ रुपए तथा विजयपुर, भोरे और कटेया प्रखंडों के लिए भी पांच करोड़ रुपए का लक्ष्य तय किया गया है। इस अवसर पर एसडीओ शिवशंकर कुमार, अक्षय कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार, सुधांशु कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...