सीवान, नवम्बर 9 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर के तरवारा मोड़ क्षेत्र में एक व्यक्ति से 62 हजार रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठग ने खुद को बिजली विभाग का एसडीओ बताकर पीड़ित को झांसे में लिया और मोबाइल पर ऐप डाउनलोड कराने के बहाने खाते से रुपये उड़ा लिए। तरवारा मोड़ स्थित समीप बंधन मैरिज हॉल के संचालक रमेश चंद्र प्रसाद ने बताया कि शनिवार को उनके मोबाइल पर 8541 869150 नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने कहा कि बिजली बिल के भुगतान में 200 रुपये अधिक जमा हो गए हैं, जिसे वापस करना है। इसके बाद उसने मोबाइल पर एक ऐप इंस्टॉल कराने को कहा। ऐप इंस्टॉल करते ही रमेश प्रसाद के खाते से 62 हजार रुपये की निकासी हो गई। पीड़ित ने बताया कि रुपये कटने की जानकारी मिलते ही उन्होंने बैंक और बिजली विभाग से संपर्क किया, लेकिन तब तक राशि निकल चुकी थी। साइबर...