गढ़वा, फरवरी 23 -- सगमा। प्रखंड मुख्यालय के सभागार में झारखंड ऊर्जा नवीकरणीय ज्रेडा के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को बिजली और पानी बचाने के गुर बताए गए। कार्यशाला की शुरुआत प्रखंड प्रमुख अजय शाह, पूर्व जिला पार्षद नंद गोपाल यादव, उप प्रमुख अर्जुन पासवान ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यशाला में ज्रेडा के जिला समन्वयक चंदन कुमार चंद्रवंशी व शशिकांत सिंह ने उपस्थित लोगों को पानी बचाव के लिए अपनाए जाने वाली जानकारी दी। उन्होने चापाकाल या पानी टंकी के नजदीक सोखता निर्माण पर जोर दिया। वहीं सिंचाई के लिए सोलर सिस्टम के माध्यम से संचालित स्प्रिकलर मशीन के उपयोग की सलाह दी। घरों और सिंचाई के लिए ज्रेडा से सब्सिडी पर मिलने वाली सोलर सिस्टम का प्रयोग करने की सलाह दी। मौके पर सगमा पंचायत के मुखिया तेज लाल राम, कटहरकला क...