गंगापार, मई 3 -- समस्याओं का समाधान कागजों पर हो रहा है लेकिन स्थल पर यथावत है। राजस्व के समाधान तो और भी मनमानी को दर्शाते हैं। यही हाल पानी और बिजली का भी है। शनिवार को कोरांव तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 262 शिकायतों में लगभग चार दर्जन शिकायतें राजस्व से सम्बंधित रहीं। इनमें महुली की निर्मला की शिकायत थी कि उसके पड़ोसी उसकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।ऐसी ही शिकायत देवीबांध की सावित्री की रही। ये महिलाएं पिछले नौ-दस समाधान दिवसों में अपनी समस्या का दुखड़ा रो रहीं हैं लेकिन आरोप है कि राजस्वकर्मी मौके पर न जाकर बैठे - बैठाए रिपोर्ट लगातार लगा रहे हैं। पीने के पानी की मांग, नहीं पहुंचे एक भी टैंकर कोरांव तहसील की ओर से सात गावों बेलवनिया, बेलहट, लतीफपुर, केड़वर, बड़ोखर, बभनपटटी और जमुहरा के लिए जिला प्रशासन से टैंकर की मांग...