मैनपुरी, दिसम्बर 27 -- जोत उपकेंद्र के जेई हरवीर सिंह ने शनिवार को नवीगंज क्षेत्र में ओटीएस योजना के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जेई ने बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं को ओटीएस योजना की जानकारी दी और मौके पर पंजीकरण भी कराए। जेई ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बकाया है, वह समय से बिल जमा कर योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बकायेदार उपभोक्ताओं तक योजना का लाभ पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर बिजली बिल बकाया है, वह ओटीएस में अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...