गिरडीह, दिसम्बर 28 -- गिरिडीह। शहर के उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल अधिक आने की शिकायत विभाग से की। कुछ उपभोक्ता पावर हाउस आकर विद्युत अभियंता के नाम आवेदन दिया। आवेदन देनेवालों में नेमीचंद जैन, राजीव कुमार ने कहा कि इन दिनों उपभोक्ता को मनमाना बिजली बिल आ रहा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली के बिल में इजाफा कर दिया गया है। यह भी आरोप लगाया गया कि बिजली का कम खपत होने के बावजूद हजारों रुपए के बिजली बिल का रीडिंग कर दिया जाता है। पिछले एक साल से विभाग की लापरवाही दिख रही है। इसको लेकर कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बिजली विभाग से इन लोगों ने इसमें सुधार की मांग की है। इधर, विभाग का कहना है कि आवेदन प्राप्त हुआ है। इसकी जांच की जाएगी। मौके पर नौकेश जैन, अभिषेक शर्मा, शशि शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...