मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- कुढ़नी। चंद्रहट्टी पंचायत के वार्ड 12 और 13 के बिजली उपभोक्ताओं ने गुरुवार को अनंत-कमतौल एनएच को जाम कर दिया। इस दौरान लोगों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उपभोक्ता जीतू पासवान, अखिलेश कुमार, बलिंद्र पासवान, सुरेश राम, अंकित पासवान सहित महिलाओं ने बताया कि 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा है। दोनों वार्डों में पोल से ओपन तार गुजरा हुआ है। ट्रांसफॉर्मर और तार दोनों की स्थिति जर्जर है। इस कारण बराबर तार टूट जाता है और ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज भी उड़ता रहता है। इस कारण सही से बिजली नहीं मिल पाती है। खासकर शाम के वक्त बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित हो जाती है। जाम की सूचना पर विभाग के एसडीओ व जेई ने तीन दिनों के भीतर समस्या के निदान का आश्वासन दिया। उसके बाद जाम समाप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...