जामताड़ा, नवम्बर 7 -- मिहिजाम। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मिहिजाम के अंतर्गत आने वाले करीब 58 हजार बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक दिवसीय विशेष उपभोक्ता अपडेट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप आगामी 8 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान कैंप में लो टेंशन (एलटी)उपभोक्ताओं के सुरक्षा विवरण और मोबाइल नंबर सहित उपभोक्ता जानकारी को बिजली विभाग के बिलिंग डेटाबेस में अपडेट किया जाएगा। सहायक विद्युत अभियंता संतोष मंडल ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य सभी उपभोक्ताओं की जानकारी को अद्यतन करना है, ताकि विभाग की सेवाओं में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाई जा सके। उन्होंने बताया कि कैंप में उपभोक्ताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। वहीं विभाग की ओर से यह निर्देश भी दिया गया है कि सभ...