सोनभद्र, अगस्त 7 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल स्थित एनटीपीसी के विघ्याचल,रिंहद और सिंगरौली बिजलीघरों के उत्पादन में भारी कमी दर्ज की गयी है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जुलाई के भीषण गर्मी वाले इन महीनों में इन बिजलीघरों ने बीते साल की तुलना में लगभग 2595 मिलियन यूनिट कम उत्पादन किया है। सर्वाधिक क्षमता 4760 मेगावाट वाले विंध्याचल बिजलीघर ने महज 79.86 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 11131 मियू बिजली पैदा की है जबकि बीते साल 90.51 प्रतिशत पीएलएफ पर 12614 मियू उत्पादन किया था। तीन हजार मेगावाट के रिहंद बिजलीघर ने भी 87.86 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 7718 मियू बिजली पैदा की जो बीते साल के 92.2 प्रतिशत पीएलएफ पर 8104 मियू ने से 387 मियू कम रही। सिंगरौली बिजलीघर का भी हाल खराब रहा।इस बिजलीघर से बीते साल जुलाई तक 94.75 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 5549 मियू उत्पादन...