सहारनपुर, अगस्त 1 -- सहारनपुर पिछले 11 सालों में देश में बिजली उत्पादन क्षमता बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है जबकि औसत बिजली खरीद लागत में 5 पैसे की गिरावट आई है। सहारनपुर सांसद इमरान मसूद के सवाल पर केंद्रीय बिजली राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने लोकसभा में यह जानकारी दी है। लोकसभा में इमरान मसूद द्वारा बिजली उत्पादन की लागत, कोयला आयात के प्रभाव और उत्पादन क्षमता बढ़ाने को लेकर प्रश्न पूछा गया था जिसके उत्तर में केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने बताया कि मार्च 2014 में देश की कुल स्थापित विद्युत उत्पादन क्षमता 2,48,554 मेगावाट थी जो जून 2025 तक बढ़कर 4,84,819 मेगावाट हो गई है। इसमें कोयला आधारित तापीय बिजली की क्षमता 1,39,663 मेगावाट से बढ़कर 2,42,040 मेगावाट और नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता 75,519 मेगावाट से बढ़कर 2,33,999 मेगावाट हो गई है। मस...