लखनऊ, अप्रैल 10 -- मौसम में अचानक बदलाव से गुरुवार को राजधानी की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। खंभे गिरने, केबल फाल्ट और ब्रेकडाउन होने से चिनहट से लेकर नादरगंज और दुबग्गा से लेकर मोहनलालगंज तक सप्लाई ठप रही। वहीं पेड़ की टहनियां गिरने से करीब 200 मोहल्लों में तार टूटकर गिर गए। आकाशीय बिजली गिरने से राजाजीपुरम समेत कई इलाकों में 30 से अधिक स्मार्ट मीटर खराब हो गए। सुबह बिजली न आने से घरों में पानी भी नहीं आया। आलमबाग, राजाजीपुरम, चौक, ठाकुरगंज, फैजुल्लागंज, महानगर, जानकीपुरम, इंदिरानगर सहित अन्य इलाकों के परेशान उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र पर सम्पर्क साधा, लेकिन कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया। वहीं जेई, एसडीओ के सीयूजी मोबाइल नंबर लगातार व्यस्त बताने से नाराज लोग उपकेंद्र पहुंच गए। देवा रोड स्थित शिवपुरी उपकेंद्र की बिजली सप्लाई चिनहट ट्रांसमिशन...