भागलपुर, अगस्त 1 -- पीरपैंती प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित पावर सब स्टेशन से जुड़े फीडर के हजारों उपभोक्ताओं को लगातार बिजली संकट झेलना पड़ रहा है। यहीं से दियारा क्षेत्र को भी आपूर्ति की जाती है। गुरुवार को सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहने से न केवल आम उपभोक्ताओं और बिजली संचालित छोटे-बड़े उद्योग धंधे करने वालों को परेशानी हुई, बल्कि विभिन्न राजकीय संस्थानों में भी कार्य बाधित हुआ। बिजलीकर्मियों ने बताया कि कहलगांव से पीरपैंती को बिजली आपूर्ति करने वाली 33 केवी लाइन में खराबी आ गई थी। जिसे दुरुस्त कर शाम साढ़े पांच बजे आपूर्ति बहाल करा दी गई। पीरपैंती के कनीय विद्युत अभियंता शुभम कुमार ने बताया कि कहलगांव में नहर के पास कीट जलने से 33 केवी में फॉल्ट आ गया था। जिस कारण साढ़े चार घंटे आपूर्ति बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की...