बेगुसराय, नवम्बर 19 -- बीहट। ग्रिड उपकेन्द्र बेगूसराय में मेंटेनेंस कार्य को लेकर शटडाउन लेने के कारण बगराहाडीह न्यू फीडर समेत कई फीडर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति 21 नवंबर को चार घंटे के लिए बाधित रहेगी। संचरण अवर प्रमंडल बेगूसराय के सहायक कार्यपालक अभियंता सुशांत कुमार ने बताया कि ग्रिड में मेंटेनेंस वर्क तथा 33 केवि केबल शिफ्टिंग वर्क को लेकर 21 नवंबर को सुबह दस बले से लेकर अपराह्न दो बजे तक शटडाउन रहेगा और इस वजह से बगराहाडीह न्यू फीडर, बनबारीपुर, बभनगामा फीडर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति चार घंटे के लिए बाधित रहेगी। सहायक कार्यपालक अभियंता से विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि विद्युत संबंधी जरूरी कार्य शटडाउन से पहले कर लें ताकि शटडाउन के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...