नवादा, अप्रैल 15 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर सोमवार को पकरीबरावां- नवादा पथ को मेघीपुर गांव के पास जाम किया गया। लोगों ने बताया कि पांच दिनों से बिजली नहीं है। बिजली के नहीं रहने से भारी परेशानी हो रही है। बताया गया कि आंधी के दिन से ही बिजली नहीं है। बिजली के नहीं रहने से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण आवागमन बाधित रहा। गौरतलब है कि गुरुवार को आई तेज आंधी से कई पोल गिर गए हैं। बताया गया कि बिजली के 14 पोल गिर गए हैं, जिससे बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। पांच दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं होने से लोगों की समस्या बढ़ गई है। खासकर पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। आपूर्ति नहीं होने से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया और अपना विरोध प्रकट किया। इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ह...