भभुआ, मार्च 3 -- (बजट) अधौरा। पहले से प्रखंड के कई गांवों में बिजली आपूर्ति की चर्चा हो रही थी। क्योंकि मुख्यमंत्री ने इसका शिलान्यास 18 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय में किया था। लेकिन, सोमवार को बजट पेश करने व डीएम द्वारा प्रेसवार्ता में योजना की स्वीकृति देने की जानकारी देने के बाद यहां के लोगों में खुशी देखी जा रही है। अधौरा प्रखंड के 108 गांवों में से चार गांवों में बिजली आपूर्ति होती है। शेष गांवों में सोलर प्लांट से बिजली दी जाती है। नहर की सफाई कराए जाने से सिंचाई आसान रामपुर। प्रखंड क्षेत्र के के बगही हेड से रामपुर पाली होते हुए नहर की सफाई कराए जाने से किसानों को खरीफ व रबी फसल की सिंचाई करने की सुविधा आसान हो जाएगी। नहर में कई जगहों पर जलकुंभी व घास लगने से पानी का बहाव तेज गति से नहीं हो रहा है। लेकिन, सरकार के निर्णय के बाद इसकी स...