सोनभद्र, अगस्त 12 -- अनपरा,संवादा अनपरा परियोजना की राख पाइप लाइन का अनुरक्षण कराने गये दो अभियन्ताओं के संग मारपीट के आरोप में अनपरा पुलिस ने बेलवादह निवासी पिता -पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों रमाशंकर बैसवार पुत्र धर्मदेव उम्र 54 वर्ष और उसके पुत्र दिनेश कुमार बैसवार पुत्र रमाशंकर उम्र 27 वर्ष का कहना था कि उनके खेत में अनपरा परियोजना द्वारा प्राकृतिक नाला भरने के कारण बारिश का पानी भर गया और रास्ता अवरूद्ध हो गया । इसका विरोध करने पर अनपरा परियोजना के दो अभियन्ताओं से जो वहां ऐश पाइप लाइन का अनुरक्षण करा रहे थे के साथ कहा सुनी व मारपीट हो गयी। इसकी शिकायत परियोजना प्रबन्धन ने पुलिस से की जिस पर जांच कर दोनों को गिरफ्तार कर शांति भंग में न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...