सोनभद्र, नवम्बर 8 -- अनपरा,संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने प्रदेश के बिजली कर्मियों को रेड अलर्ट जारी किया है। बिहार चुनाव बाद पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण का टेंडर निकाले जाने की प्रबल सम्भावना के मद्देनजर बिजली कर्मियों और अभियंताओं को संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा गया है। संघर्ष समिति ने शनिवार को बताया कि उप्र के मुख्य सचिव और ऊर्जा विभाग के आला अधिकारियों की एक टीम ने शुक्रवार को पीएमओ में बिजली सलाहकार से मिली और उनके समक्ष पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की प्रक्रिया की प्रगति का प्रजेंटेशन किया है। संघर्ष समिति ने बताया कि ग्रुप आफ मिनिस्टर्स द्वारा सुझाए गए बेल आउट पैकेज की शर्तों के अनुसार राज्य सरकारों को तीन विकल्प दिए जाएंगे। इनमें से कोई एक विकल्प मानने...