बदायूं, मई 9 -- नौ दिन से चल रहा बिजली अभियंताओं का विरोध प्रदर्शन मंगलवार शाम खत्म हो गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। उच्चाधिकारियों ने प्रदर्शनकारी अभियंताओं को मांगों पर विचार करने का भरोसा दिलाया है। इसके बाद अभियंताओं ने विरोध प्रदर्शन खत्म करने की घोषणा की और काम पर वापस लौट आए। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले अवर अभियंताओं व प्रोन्नत अभियंताओं ने एसडीओ बिल्सी व चार जेई के तबादलों के विरोध में 28 अप्रैल से अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया था। दो दिन बाद अभियंताओं ने मुख्य अभिंयता कार्यालय बरेली पर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया था। इस दौरान बरेली मंडल के चारों जिलों के अवर अभियंता विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। जिससे जिले में बिजली संकट पैदा हो गया। संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मात्मा कुमार ने बताया...