फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 27 -- फर्रुखाबाद। शहर के नरकसा अंबेडकरनगर में उपभोक्ताओं की बिजली केबिलें नीचे तक लटक रही हैं। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले समय में एडीएम ने यहां पर निरीक्षण के दौरान बिजली अफसरों को केबिलें ऊपर उठवाकर बंधवाने के निर्देश दिए गए थे। इसके बाद भी केबिल नहीं हटवाई गई। इधर से आटो और चार पहिया वाहन निकलते हैं जिसमें केबिल लग जाती हैं। केबिल टूटने पर कोई भी हादसा हो सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...