हल्द्वानी, जुलाई 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता। कालाढूंगी चौराहे में कालू सिद्ध मंदिर के नजदीक मौजूद पीपल के पेड़ को स्थानांतरित करने की कार्रवाई किए जाने से केडी चौराहा बिजलीघर से दिनभर बिजली की कटौती की गई। सुबह नौ बजे बिजलीघर से आपूर्ति बंद किए जाने पर बरेली रोड, रामपुर रोड, नैनीताल रोड, स्टेशन रोड, बाजार और गांधीनगर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देर शाम लगभग पांच बजे काम पूरा होने के बाद फिर से बिजली की सप्लाई शुरू की गई। जिससे लोगों को आठ घंटे तक उमस भरी गर्मी में दिक्कतें उठानी पड़ीं। ऊर्जा निगम के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि आपूर्ति बाधित रहने की जानकारी उपभोक्ताओं को पूर्व में दी गई थी। काम पूरा होते ही सप्लाई शुरू कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...