बिजनौर, अगस्त 6 -- लगातार हो रही बारिश के चलते भागूवाला बिजली घर में पानी भर गया, जिससे क्षेत्र के कई गांव की बत्ती गुल हो गई। क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश आमजन के लिए किसी आफत से कम नहीं है। नांगल क्षेत्र के कोट सराय, सराय आलम, जालपुर, दहीरपुर सहित कई गांव भागुवाला बिजली घर से जुड़े हैं। तेज बारिश के चलते भागुवाला बिजली घर में पानी भर गया। पानी रोकने के लिए विभाग ने एक दीवार बनाई थी, लेकिन बरसात का पानी दीवार के ऊपर से उतर कर बिजली घर में भर गया। जिससे बिजली की आपूर्ति पूरी तरह बंद हो गई। पिछले लगभग सोमवार सुबह से गायब हुई बिजली आपूर्ति 60 से 70 घंटे बाद भी सुचारू नहीं की जा सकी। नांगल और मंडावली क्षेत्र के दर्जनों गांव की आपूर्ति बंद है, जिसके चलते लोगों के मोबाइल, टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि उपकरण मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं। उपभोक्...