सोनभद्र, जुलाई 18 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल की गुरुवार को 40वीं वार्षिक आम बैठक मुख्यालय में सम्पन्न हुई जिसमें कोल इंडिया के अध्यक्ष पी. एम. प्रसाद ने एनसीएल को वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान कंपनी की गतिविधियों व प्रदर्शन का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। एनसीएल सीएमडी बी. साईराम ने कहा कि एनसीएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में 139 मिलियन टन कोयला उत्पादन, 137.70 मिलियन टन कोयला प्रेषण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।देश की ऊर्जा आकांक्षाओं के अनूरूप कुल प्रेषण का लगभग 86 प्रतिशत (118.51मिलियन टन) कोयला बिजली क्षेत्र को प्रेषित किया है। कंपनी ने 84% से अधिक कोयला हरित माध्यमों से प्रेषित किया है।सकल टर्नओवर वित्त वर्ष 2024-25 में 35,138.09 करोड़ रुपये रहा है तथा शेयरहोल्डर्स को 4...