सोनभद्र, दिसम्बर 5 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल स्थित बिजलीघरों के उत्पादन में भारी गिरावट आयी है। नवम्बर माह में उत्पादन निगम के अनपरा-ओबरा बिजलीघर हो या एनटीपीसी के रिहन्द,सिंगरौली व विंध्याचल बिजली घर सभी का पीएलएफ बुरी तरह गिरा है। बिजली खपत घटने से बिजलीघरों को करनी पड़ रही लगातार थर्मल बैकिंग और अनेक इकाइयां अनुरक्षण कारणों से बंद किया जाना परफारमेंस में आयी इस गिरावट की मुख्य वजह बतायी जा रही है। नतीजतन उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर ने नवम्बर माह में महज 63.82 प्रतिशत पीएलएफ कुल 1209 मियू बिजली पैदा की। इस बिजलीघर की 500 मेगावाट की इकाई अनुरक्षण पर बंद होना मुख्य वजह रही। ओबरा ने भी सिर्फ 50.53 प्रतिशत पीएलएफ पर 844 मियू उत्पादन किया है इसकी भी 200 मेगावाट की इकाई बंद होने के साथ ही थर्मल बैकिंग से उत्पादन प्रभावित बताया गया है। अन...