सोनभद्र, फरवरी 6 -- अनपरा,संवाददाता। उत्पादन निगम के बिजलीघरों के उत्पादन में भारी गिरावट आयी है। अनपरा बिजलीघर की कई इकाइयां लम्बे समय से अनुरक्षण पर बंद होने और हरदुआगंज के उत्पादन में आयी कमी को इसकी वजह बताया गया है। नतीजतन 7795 मेगावाट क्षमता के उत्पादन निगम के बिजलीघरों ने जनवरी माह में 51.06 प्रतिशत पीएलएफ पर महज 2720 मिलियन यूनिट बिजली का ही उत्पादन किया है जो राष्ट्रीय औसत से भी बेहद कम है। अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट क्षमता की पांचवी इकाई और इतनी ही क्षमता की छठवीं इकाई अनुरक्षण और तकनीकी खामियों से बंद रहने का असर बिजली उत्पादन पर पड़ा जिसके कारण इस बिजलीघर ने जनवरी माह में 40.67 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 971 मियू बिजली पैदा की। ओबरा ने 60 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल707 मियू बिजली,पारीछा ने 71.66 प्रतिशत पीएलएफ पर 491 मियू बिजली और ...