संभल, जुलाई 20 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसारू में विद्युत चेकिंग के दौरान अभद्रता व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। विद्युत उपकेंद्र बिसारू पर तैनात विद्युतकर्मी टीजीटू दिनेश यादव ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि वह शनिवार को गांव बिसारू में चेकिंग कर रहे थे। तभी गांव का ही एक व्यक्ति उनके साथ अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। कोतवाल हरीश कुमार ने बताया कि विद्युत कर्मी की तहरीर के आधार पर एक आरोपी के खिलाफ मारपीट व सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...