लखीमपुरखीरी, फरवरी 13 -- गोला गोकर्ण नाथ। विकास चौराहे के पास लगे छोटे ट्रांसफार्मर को हटाकर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाए जाने पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को मोहल्ले वालों के विरोध का सामना करना पड़ा। उन्हें समान लेकर वापस लौटना पड़ा। विकास चौराहा के निकट हरनाम सिंह चक्की वाले की गली के पास बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने पहुंचे जिसे मोहल्ले वालों के विरोध के चलते नहीं लगा पाए। जेई और बिजलीकर्मियों ने ट्रांसफार्मर रखने के लिए निर्माण करना प्रारंभ कराया जिस पर मकान स्वामी सहित तमाम लोगों ने विरोध दर्ज कराया। बिजली कर्मी समान वापस ले गए। इस मौके पर मकान स्वामी गोविंद वर्मा, राजेश गुप्ता, विकास, दीपक गुप्ता, बलराम, नीरज तिवारी, सहित तमाम मोहल्ले वाले मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...