पटना, जनवरी 9 -- शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के ऊर्जा स्टेडियम के पास एक युवती के साथ कुछ लफंगों ने छेड़खानी और मारपीट की। पीड़िता की मां ने इसकी शिकायत शास्त्रीनगर थाने में की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ऊर्जा स्टेडियम के सामने झोपड़पट्टी में रहने वाला साहिल कुमार के साथ उसके कुछ दोस्तों ने मिलकर उनके बेटी पर अभद्र टिप्पणी की। सोने की चेन भी गले से छीन ली। कुछ लफंगों ने घर पहुंचकर भी मारपीट की और अंगूठी छीनकर फरार हो गए। पीड़िता के पिता बिजली कंपनी में कार्यरत हैं। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की पहचान कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...