हाथरस, जुलाई 19 -- हाथरस। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव भोपतपुर विद्युत उपकेन्द्र पर कुछ लोगों ने बिजलीकर्मियों के साथ मारपीट करते हुए हंगामा किया। इस मामले को लेकर संविदा कर्मी जुगेन्द्र सिंह ने रिर्पाट दर्ज कराई है। जिसमें से उसने कहा है कि 11 जुलाई की शाम को करीब 6.30 बजे 33/11 केवी सब स्टेशन वाहनपुर/भोपतपुर की 33 केवी लाइन खराब हो गई। जेई ने लाइन को सही करवाने के लिये स्टॉफ को साईट पर भेज दिया। आरोप है कि उसी समय बनी सिंह निवासी चंदनपुर निवासी कुशलपाल, सत्यवीर सिंह, अनिल उर्फ अमूल, अल्हा, वाहनपुर निवासी देवेन्द्र, अक्षय कुमार के साथ 15 से 20 अजात लोगों ने बिजली घर पर आकर लॉटशीट को फाड़ दिया और वीसीबी मशीनों के साथ तोडफोड की। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...