प्रयागराज, जुलाई 22 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज चौराहे के पास स्थित बिजली कार्यालय परिसर में निजीकरण के खिलाफ चार घंटे प्रदर्शन किया। इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, रामेंद्र पाण्डेय, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बीके पांडेय, अभय नाथ राय, मनोज शुक्ला आदि ने बताया कि पूर्व नोटिस के अनुसार उत्पीड़न और निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया गया। संघर्ष समिति की मांग है कि दिसंबर 2022 में किए गए समझौते का पालन किया जाए। निकाले गए संविदा कर्मचारियों को बहाल किया जाए। शीर्ष पदाधिकारियों पर बैठाई गई स्टेट विजिलेंस जांच व एफआईआर वापस ली जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...