प्रयागराज, जुलाई 21 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज की ओर से सोमवार को मेडिकल कॉलेज चौराहे पर स्थित बिजली विभाग कार्यालय परिसर में निजीकरण के खिलाफ विरोध जताया। निजीकरण के लिए किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में बिजली कर्मचारी अब कल यानी 22 जुलाई को प्रांतव्यापी विरोधी प्रदर्शन करेंगे। सदस्यों ने कहा कि उत्पीड़न की लगातार चल रही कार्रवाई के बीच में जिस प्रकार ऊर्जा मंत्री ने मात्र 10 मिनट के लिए बिजली जाने पर जूनियर इंजीनियर से लेकर मुख्य मुख्य अभियन्ता तक को निलंबित कर दिया है, उसके विरोध में बिजलीकर्मी विरोध दर्ज कराएंगे। विरोध प्रदर्शन में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के केंद्रीय पदाधिकारी इंजीनियर बीरेंद्र सिंह, शिवम रंजन, संदीप प्रजापति, राकेश वर्मा, रामेंद्र पांडेय, जवाहरलाल विश्वकर्मा, बी के पांडेय,...