गाजीपुर, नवम्बर 17 -- गाजीपुर। बिजली वितरण खण्ड-गाजीपुर नगर के उपकेंद्र दुबिहा में विद्युत आपूर्ति को सुचारू रखने के लिए लाइन मेंटेनेंस का कार्य किया गया। विभाग के कर्मी सुबह से ही फॉल्ट सुधारने, जर्जर तारों को बदलने और ट्रांसफॉर्मरों की तकनीकी जांच में जुटे हैं। अधिकारियों ने बताया कि बढ़ती मांग को देखते हुए नियमित रखरखाव बेहद आवश्यक है, जिससे शहर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनी रहे। मेंटेनेंस टीम ने कई स्थानों पर कमजोर लाइनें ठीक कीं और उपभोक्ताओं को सुरक्षित व स्थिर बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए। विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है, ताकि कार्य के दौरान किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...