प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज। पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण और इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2025 के विरोध में चल रहे आंदोलन का एक साल पूरा होने पर बुधवार को प्रदेशभर में बिजलीकर्मियों ने व्यापक प्रदर्शन किया। प्रयागराज में हाइडिल कॉलोनी स्थित कम्युनिटी हाल पर प्रदर्शन किया। समिति पदाधिकारियों ने बताया कि वाराणसी, आगरा और लखनऊ में विशेष रूप से बड़े प्रदर्शन हुए। समिति ने आरोप लगाया कि निजीकरण के नाम पर पावर कार्पोरेशन प्रबंधन की ओर से कर्मियों पर दमनात्मक कार्रवाई की गई, हजारों संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त की गई और कई कर्मचारियों के वेतन व पदोन्नति रोकी गई। समिति ने स्पष्ट किया कि निजीकरण का निर्णय वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...