प्रयागराज, अगस्त 28 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने 274वें दिन भी निजीकरण और स्मार्ट मीटर के विरोध में प्रदर्शन किया। आरोप लगाया है कि डिस्कॉम एसोशिएशन पर कंट्रोल मुख्यत: निजी घरानों और स्मार्ट मीटर सप्लायर्स का है। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने बिजली इंजीनियरों को एसोसिएशन की गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश देते हुए केंद्र व राज्य सरकार से निजीकरण की जांच और फैसले को रद्द करने की मांग की है। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन ने बिजली इंजीनियरों को डिस्कॉम एसोशिएशन की गतिविधियों से अलग रहने को कहा। संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि निजीकरण का निर्णय वापस नहीं लिया गया तो किसानों और उपभोक्ताओं के साथ बड़े आंदोलन किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...