मथुरा, दिसम्बर 30 -- नये साल में दो बिजलीघर चालू होने से हजारों उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति मिलने की संभावना है। इस दिशा में सुधार कार्य शुरू हो गया है। इसकी मुख्य अभिंयता द्वारा प्रगति मांगी जा रही है। बरसाना के नंदगांव में 33केवी बिजलीघर का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। बिजलीघर बनने से बरसाना क्षेत्र को लाभ मिलेगा और सप्लाई में सुधार होगा। वहीं अलवई से बरसाना तक नई 33केवी लाइन का कार्य शुरू कराने की तैयारी है। एसडीओ बरसाना राहुल चौरसिया के अनुसार कार्य शुरू हो चुका है। इसी प्रकार बलदेव के झरौठा क्षेत्र में 33केवी बिजलीघर का कार्य चल रहा है। कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य कराया जा रहा है। इससे बलदेव को लाभ मिलेगा। सुधार कार्य में करोड़ों रुपये खर्च होंगे। एक्सईएन प्रथम गौरव कुमार ने बताया कि नये साल एवं इसी वित्तीय वर्ष में बि...