धनबाद, फरवरी 15 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। कुसुंडा एरिया के गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी कार्यालय के समक्ष बिजली-पानी की मांग को लेकर समाजसेवी दिनेश धारी शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं। दिनेश धारी ने बताया कि गोंदूडीह खास कुसुंडा कोलियरी के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली व पानी की घोर समस्या प्रबंधन की मनमानी से उत्पन्न किया जा रहा है। जिसके विरोध में एरिया जीएम व डीसी के साथ परियोजना पदाधिकारी से शिकायत किया गया था। दिनेश धारी ने कहा कि खेरकाबाद में अनुचित तरीके से बिजली काटी जा रही है। वहीं बिजली के तार काफी पुराना और जर्जर हो गया है जो दुर्घटना का कारण बनता है। कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक मैं धरना से नहीं हटूंगा। मौके पर भीम प्रमाणिक, राधे रवानी, कृष्णा यादव, सोनी सिंह, शिव शंकर प्रमाणिक, पुच्कू कुमार आदि मौजूद थे।

हिंद...