रामनगर, जून 25 -- रामनगर। डे-विजिट के लिए प्रसिद्ध कॉर्बेट का बिजरानी जोन 30 जून को बंद किया जाएगा। इसी दिन सीतावनी जोन को भी बंद कर दिया जाएगा। मानसून को देखते हुए कॉर्बेट व आस-पास के वन प्रभागों में हाई अलर्ट किया गया है। इसी के चलते 15 जून से कॉर्बेट में रात्रि विश्राम की व्यवस्था को बंद किया गया था। पार्क अधिकाारियों के अनुसार अब 15 नवंबर से कॉर्बेट में रात्रि विश्राम की व्यवस्था शुरू होगी। बताया कि बरसात में जंगल सफारी वाले मार्ग आदि क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। इससे जिप्सियों के फंसने की आशंका रहती है। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंथ नायक ने बताया कि 30 जून को सीतावनी जोन को पर्यटन गतिविधियों के लिए बंद किया जाएगा। मानसून में लगातार गश्त की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...