हाथरस, जून 1 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता मोहल्ला ब्राह्मणपुरी पुरानी तहसील रोड स्थित शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के मेधावी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सुभाष चंद्र शर्मा ने की एवं संचालन शरद शर्मा ने किया। प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी एवं स्कूल के डायरेक्टर मित्रेश चतुर्वेदी ने छात्राओं को पुरस्कार बांटे। अपनी कक्षाओं में प्रथम रहे गगन, नव्या, आर्यन, अलफिया , समरा, आफरीन , कृष्णा माहेश्वरी, निधि यादव, एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले राहीम , अराईसा, अंश यादव ,अंकित ,भव्य वार्ष्णेय, अनुज, वंशिका, खुशबू कमर, वंश तथा तृतीय स्थान अर्जित करने वाले रहनुमा, शिफा, समद, आलिया, तोशिका राघव, प्रियांशी यादव, तमन्ना, ...